खुलेआम हुई फायरिंग के मामले में दरोगा ने 14 पर कराया मुकदमा दर्ज

0
159






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में उस समय दहशत की स्थिति बन गई जब काली गाड़ी से उतरे एक बाउंसर ने खुलेआम फायरिंग की जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बन गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद दरोगा देवेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर देकर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसोदिया, बाउंसर कपिल, ललित नागर समेत 13 नामजद तथा एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
यह है मामला :
दर्ज एफआईआर के अनुसार उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल को वह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। जैसे ही बुलंदशहर-हापुड़ बाईपास हाईवे पर पहुंचे तो जानकारी हुई कि हापुड़ बुलंदशहर हाईवे पर पूर्व प्रधान राजेंद्र पुत्र कमल सिंह निवासी छज्जूपुर व लाला उर्फ अभय पुत्र कमाली उर्फ चरण सिंह निवासी छज्जूपुर थाना कपूरपुर द्वारा जमीन में इरफान व वारिश को प्लाटिंग के लिए एग्रीमेंट किया है। जमीन में प्लाटिंग की जा रही थी। ललित नागर पुत्र धर्मवीर निवासी झंडा थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ अपने चार-पांच लोगों को वहां लेकर पहुंचा और प्लाटिंग को अवैध बताते हुए प्लाटिंग न करने का बोर्ड लगा दिया। इस पर लाला उर्फ अभय व पूर्व प्रधान राजेंद्र में गाली-गलौज और कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके पश्चात लाला उर्फ अभय द्वारा अपने गांव व परिवार के अभिषेक पुत्र कंगाली उर्फ चरण सिंह, सुमित पुत्र तेजवीर, अरुण पुत्र ओमपाल, आशीष पुत्र बबलू गौरव सौरव पुत्र रणवीर, चरण सिंह पुत्र हरकेश, अंकित पुत्र सहदेव, कुलदीप पुत्र उमेश निवासीगण छज्जूपुर कपूरपुर हापुड़ आदि लोगों ने आकर ललित नागर के साथ मारपीट की। इन लोगों द्वारा आपस में एक दूसरे के ऊपर ईंटों से प्रहार किया गया। पथराव के दौरान ईंटों के काफी टुकड़े यहां-वहां बिखरे दरोगा को मिले।
ललित नागर ने मामले की सूचना जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसोदिया को दी जिसके बाद सुमित सिसोदिया अपने बाउंसर कपिल के साथ मौके पर पहुंचे। सुमित सिसोदिया के बाउंसर कपिल ने इस दौरान फायरिंग की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाउंसर कपिल द्वारा की गई फायरिंग के दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में 13 नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here