बुलंदशहर में ससुर की खुदकुशी के मामले में जनपद हापुड़ निवासी पुत्रवधू समेत छह पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दोताई निवासी दानिस्ता, राहत मिश्री, अब्दुल खालिद, मोहम्मद सलीम, फुरकान, साजिद उर्फ हाथी के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल बुलंदशहर के कोतवाली देहात में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली जिसकी लाश के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसने अपनी मौत का जिम्मेदार पुत्र वधू समेत छह लोगों को ठहराया और उत्पीड़न करने पर फैसले के नाम पर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जनपद हापुड़ निवासी पुत्रवधू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के कोतवाली देहात के अनूपशहर अड्डा क्षेत्र के 40 फूटा निवासी 52 वर्षीय हसमत अली राणा ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मृतक ने अपनी पुत्रवधू पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया था। अब मृतक के पुत्र जावेद की शिकायत पर कोतवाली देहात पुलिस ने मामले में जनपद हापुड़ निवासी पुत्रवधू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर