
ससुरालियों ने बहु को दी अमानवीय यातनाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव होशियारपुर गढ़ी में एक परिवार ने अपनी बहू को अमानवीय यातनाएं दी है जो दिल दहला देने वाली है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पूजा की शादी 17 वर्ष पहले गांव होशियारपुर गढ़ी के मनोज के साथ हुई थी पुलिस रिपोर्ट में पूजा ने आरोप लगाया है कि उसके ससुरालियों ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और पति मनोज ने इलेक्ट्रिक प्रेस को उसके शरीर पर घुमा दिया जिस कारण उसके कई अंग फूंक गए। पूजा ने पति मनोज, ससुर रोहताश, देवर संजय व सुभाष तथा एक अन्य श्री चंद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























