हापुड़ में शिवभक्तों ने भोले का जलाभिषेक किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शुक्रवार को महा शिवारात्रि पर्व शिव भक्तों ने श्रद्दा व आदर के साथ मनाया। इस अवसर पर महिलाओं, पुरुष व नौजवानों ने भगवान भोले का दूध के साथ जलाभिषेक कर व्रत रखा। हापुड़ के पास के गांव सबली, गांव छपकौली के प्राचीन श्यामेश्वर शिव मंदिर,गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव व कल्याणेश्वर महादेव आदि मंदिरो मे नागरिकों व कांवड़ियों की जलाभिषेक के लिए भोर होते ही पंक्तियां लग गई। शिवभक्तों ने भगवान शिव के दोनों रुपों सगुण और निर्गुण की पूजा कर अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया और परिवार में सुख स्मृद्धि की कामना की।
हापुड़ के श्री राधाबल्लभम मंदिर, श्री चंडी मंदिर, बाबा बख्तावरनाथ, श्री मंशा देवी मंदिर में शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। गांव सबली के शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कोने-कोने से नागरिक व कांवड़िए उमड़ पड़े। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी ने मंदिर प्रबंध समिति के साथ भगवान शिव का पूजन सम्पन्न कराया। तत्पश्चात शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक शुरु किया।
शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीव कैमरे लगाए गए और मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानेंजय सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीव कैमरे को नियंत्रण कक्ष से जोड़कर कर पल-पल की जानकारी रखी गई।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586