
घने कोहरे में पुलिस की वाहन चालकों से अपनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद इस वक्त घने कोहरे की चपेट में है जिस वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वाहनों की गति पर भी असर पड़ा है। कोहरे से सड़क हादसों में वृद्धि होने की खबरें हैं। जनपद हापुड़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहों पर पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहन चालकों से अपील कर रही है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है जिस कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। वाहन चालक ट्रैफिक रूल का पालन करें। वाहन धीमा व अपनी लेन में चलाए। सड़क हादसे पर 1033 पर कॉल करें।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























