जमीन हड़पने की फिराक में दारोगा के साथ मिलकर खुद पर चलवाई गोली, तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने 9 अक्टूबर की रात को क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा मय तीन जिंदा मय खोखा कारतूस, होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में टीपी नगर चौकी प्रभारी नितिन वर्मा और आरक्षी सुरेंद्र सिंह को भी निलंबित किया गया है जिन्होंने फायरिंग की घटना में आरोपियों का साथ दिया।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने हापुड़ में पत्रकारों को बताया कि आरोपी दीपचंद्र का देहरादून में सत्यम वैद्य से जमीनी विवाद चल रहा है। सत्यम वैद्य पर दबाव बनाने के उद्देश्य से गिरफ्तार किए गए दीपचंद्र ने खुद पर फायरिंग करवाई थी।
9 अक्टूबर को पुलिस को रात में सूचना मिली कि बाइक सवार व्यक्तियों ने दीपचंद्र पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और जांच के लिए टीम का गठन किया। जांच में खुलासा हुआ कि दीपचंद ने सत्यम वैद्य को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग कराई थी। इसके बाद पुलिस ने दीपचंद्र आगरवाला पुत्र मोतीलाल निवासी डिब्रूगढ़ असम, धनजीत कोलीटा पुत्र रत्नेश कोलीटा निवासी बोरपेटा असम और आसिफ उर्फ आरिफ पुत्र इरफान निवासी महमूदपुर राजौरी थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की होंडा शाइन मोटरसाइकिल, घटना में इस्तेमाल अवैध असलहा मय तीन जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दीपचंद्र ने सत्यम वैद्य को फंसाने के लिए षडयंत्र रचकर खुद पर फायरिंग कराई थी। दीपचंद्र सत्यम वैद्य व उसके परिवार वालों को झूठे केस में फंसा कर उनकी संपत्ति को हड़पने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए खुलासा कर दिया। साथ ही षड्यंत्र में साथ देने वाले चौकी प्रभारी नितिन वर्मा व आरक्षी सुरेंद्र सिंह को भी निलंबित किया गया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
