
वर्ष 2025 में गुंडो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वर्ष 2025 में गुंडो के विरुद्ध साल भर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस कार्रवाई के सकारात्मक व ठोस परिणाम सामने आए हैं जिससे नागरिकों में सुरक्षा का भाव बड़ा है और पुलिस के प्रति विश्वास में वृद्धि हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जनपद हापुड़ के विभिन्न स्थानों की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के तहत 23 अभियोग दर्ज किए गए और 78 गुंडे पुलिस ने गिरफ्तार किए। 56 गुंडो की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
ऑपरेशन शास्त्र के तहत गिरफ्तार 339 गुंडो से 340 शास्त्र तथा 389 कारतूस बरामद हुए। जनपद में पुलिस व गुंडो के बीच 29 बार गोलियां चली जिनमें गोली लगने से 44 गुंडे घायल हो गए तथा तीन बदमाश ढेर हो गए तथा मुठभेड़ के दौरान 61 बदमाश गिरफ्तार किए गए। गुंडा अधिनियम के तहत 171 बदमाश पर कार्रवाई करते हुए 30 जिला बदर किए गए। नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में 35 मुकदमे दर्ज कर 47 नशे के सौदागरों को जेल भेजा गया।
पुलिस ने गत वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, लूट, डकैती तथा गृह भेदन अपराधों में कमी का दावा किया है।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012
























