हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कई वर्षों के इंतजार के बाद ढाई फीट के इब्राहिम को अपनी दुल्हन मिल ही गई. इब्राहिम को साढ़े तीन फीट की दुल्हन मिली है.
हापुड़ के मोती कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय इमरान इब्राहिम का निकाह मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के बड़े बाजार निवासी 35 वर्षीय इमराना के साथ हो गया. निकाह में सैकड़ों लोग शामिल हुए. निकाह से दूल्हा दुल्हन के परिजनों में खुशी का माहौल है.
बता दें कि दोनों की हाइट कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी. इमरान और इमरान के लिए कई रिश्ते भी आए लेकिन कद छोटा होने के चलते हमेशा निराशा ही हाथ लगी. परिजनों को किसी तरह एक दूसरे के बारे में जानकारी मिली तो रिश्तेदारों ने देरी न करते हुए चट मंगनी पट ब्याह कर दिया जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग शादी में शामिल होने पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया.
DPS और DEEWAN की किताबें खरीदें Discount के साथ : 9457100571, 9528182700
