पांच हजार लावारिस अस्थियों का गंगाशमें विसर्जन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट गंगा तट पर पांच हजार लावारिस अस्थियों का विसर्जन किया गया।
ये अस्थियां देश की राजधानी व एनसीआर के विभिन्न श्मशान घाटों से एकत्र की गई। 5 हजार लावारिस मृतकों की अस्थियों को एक रथ में लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बृजघाट पहुंचे जहां सनातन धर्म के अनुसार गंगा में अस्थि विसर्जन किया गया।गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने पहुंच कर अपनी श्रध्दांजलि अर्पित की और कहा कि प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586