आईएमए पिलखुवा ने 10 क्षय रोगियों को गोद लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलखुवा पर मंगलवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान आईएमए पिलखुवा की ओर से 10 क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार उपलब्ध कराया। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह, आईएमए पिलखुवा के सचिव डा. नरेंद्र और पिलखुवा सीएचसी प्रभारी डा. शेखर ने क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित करने के साथ ही नियमित रूप से दवा खाते रहने के लिए प्रेरित किया।