
नाले में अवैध खनन की मिट्टी 6 सौ रुपए ट्राली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर दोनों ओर नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह नाला तहसील चौपला से बाईपास तक प्रस्तावित है। मानकों के विपरीत बन रहें नाला निर्माण से नागरिकों में रोष व्याप्त है। नाला निर्माण से जुड़ा ठेकेदार दबंग कारिंदों के बल पर अवाध खनन करके मिट्टी 600 रुपए ट्राली बेच रहा है। मिट्टी बेचने को लेकर नागरिकों व ठेकेदारों के कारिंदों के बीच कहासुनी भी हो चुकी है, अब मिट्टी खोदने व बेचने का धंधा रात को चल रहा है। नाले की मिट्टी को लेकर नागरिकों व ठेकेदार के कारिंदों के बीच भविष्य में टकराव की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
एक ठेकेदार की तहसील चौपला से लेकर बुलंदशहर रोड बाईपास तक दोनों ओर एक निर्धारित मानक के तहत नाला निर्माण का ठेका दिया हुआ है। इस निर्माण कार्य में ठेकेदार के कारिंदे लगे है। जेसीबी मशीन की मदद से निर्धारित चौड़ाई व गहराई से अधिक खुदाई की जा रही है और नाला खुदाई से निकाली गई बढ़िया पीली मिट्टी का सड़क पर ढेर लगाया जाता है जिसे हाथों हाथ ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर अन्यत्र ले जाया जा रहा है। बताते हैं कि एक ट्राली मिट्टी 600 रुपए में बेची जा रही है। हजारों ट्राली मिट्टी को बेचा जा चुका है। नागरिक मिट्टी की गहरी व चौड़ी खुदाई का विरोध कर रहे है औऱ कह रहे है कि वर्षा के दिनों में सड़क धंस जाएगी। यह तो रही खनन की बात, अब बात करते है निर्माण सामग्री की।
नाला के निर्माण में लगाई जा रही निर्माण सामग्री, सरिया तथा चौड़ाई व गहराई और ढक्कन मानक के विपरीत बताए जा रहे है। नागरिकों ने बताया कि उन्होंने किसी इंजीनियर व अफसर को निरीक्षण करते हुए नहीं देखा है और ठेकेदार लागत से अधिक कीमत की मिट्टी बेच लेगा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
