अवैध रूप से खड़ा यूनिपोल गिरा, बाइक सवार घायल, जिम्मेदार कौन?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर के पास तेज आंधी के कारण शुक्रवार की देर शाम सड़क पर अवैध रूप से खड़ा यूनिपोल अचानक गिर गया। इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक यूनिपोल की चपेट में आ गए जो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अवैध रूप से लगे यूनिफॉर्म बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे का जिम्मेदार कौन है?
ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर शाम जनपद हापुड़ में तेज आंधी आई थी। ऐसे में अवैध रूप से लगा यह यूनिपोल गिर गया। शुक्रवार की शाम को बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनोरा निवासी चेतन गुर्जर अपने दोस्त गौरव उर्फ गोलू के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से कुचेसर चौपला गए थे। शाम को वापस लौटते समय यूनिपोल गिर गया जिसकी वजह से वह दोनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि सड़क किनारे अवैध रूप से यूनिपोल लगे हैं। लापरवाह अधिकारियों की शह पर यह धंधा लगातार फलता जा रहा है। राजस्व को चूना लग रहा है। आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? किस अधिकारी के क्षेत्र में यूनिपोल लगा था उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

