हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल (ehapurnews.com): रोडवेज बस में हापुड़ से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों से टिकट से अतिरिक्त एक रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। बस में यात्रियों से टिकट पर अंकित किराए से 1 रुपया अधिक वसूला जा रहा है। परिचालक का कहना है कि यह 1 रुपया टोल टैक्स के नाम का लिया जा रहा है।
इस एक रूपए की अतिरिक्त वसूली से यात्रियों में काफी गुस्सा है। यही नहीं बस में प्रिंट एआरएम का नंबर ना मिलने से अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
आपको बता दें हापुड़ से कौशांबी तक संचालित रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्री ने बताया कि बुधवार की शाम छ: बजे वह एक बस UP17T6304 में सवार हुआ। हापुड़ से डासना तक परिचालक ने उससे किराए के नाम पर 41 रुपए मांगे जबकि हाथ में टिकट 40 रुपए का थमाया। 1 रुपया अतिरिक्त चार्ज करने पर जब यात्री ने सवाल किया तो परिचालक ने बताया कि यह टोल टैक्स के नाम का वसूला जा रहा है।
टिकट से अतिरिक्त चार्ज लेने के नाम पर यात्रियों में गुस्से में उबाल आ गया। इसके बाद उन्होंने बस में अंकित एआरएम के नंबर 9868396321 पर कॉल किया लेकिन नंबर न मिलने से यात्रियों में आक्रोश और भी बढ़ गया। यात्रियों ने इस एक रूपए की अतिरिक्त वसूली पर कई सवाल खड़े किए हैं।