हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हबीसपुर बिगास में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पहुंची पेयजल टंकी के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर कुछ दबंगों ने कब्जा किया हुआ है जिसकी वजह से गांव वालों को समस्या हो रही है और प्रस्तावित भूमि पर टंकी के निर्माण कार्य में समस्या आ रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन लिखा है.
बताया जा रहा है कि पेयजल टंकी निर्माण के लिए मशीनरी सहित अन्य सामान ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गांव पहुंच रहा है जिसे मजबूरन वापस लौटना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जगह-जगह हुए अतिक्रमण और प्रस्तावित भूमि पर हुए अवैध कब्जे की वजह से यह समस्या आ रही है. ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.