VIDEO: पेयजल टंकी के निर्माण में अवरोधक बने अवैध कब्जे को हटवाया

0
309
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हबीसपुर बिगास में जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया. बताया जा रहा है कि करीब 50 साल पहले हुए अवैध कब्जे को जिला प्रशासन की टीम ने कब्जा मुक्त कराया जिससे पेयजल टंकी के निर्माण में अवैध कब्जे की बाधा दूर हो गई. दरअसल गांव में पेयजल टंकी के निर्माण कार्य को शुरू करना था लेकिन जगह-जगह हुए अवैध कब्जे की वजह से निर्माण कार्य शुरू न हो सका. इसके बाद सोमवार को कानूनगो उमेश त्यागी, लेखपाल, जल निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जे को हटवाया.
मामला हबीसपुर विगास के खसरा नंबर 487 का है जहां एक हजार वर्ग मीटर में दबंगों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. अवैध कब्जे की शिकायत पर कानूनगो उमेश त्यागी, लेखपाल, जल निगम की टीम बुलडोजर और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटवाया.