हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए जा रहे अटल गौरव पार्क में आज हम आपकों एक बार फिर लेकर आए है। आज हम आपकों उस मामले से रु-ब-रु कराएंगे कि अटल पार्क भूमि पर लोगों ने कैसे कब्जा कर रखा है और नगर पालिका ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए कोई ठोस कारगर कदम नहीं उठाया है बल्कि कब्जा करके बनाए गए दुकान व कमरे के आगे दीवार खींच कर कब्जाधारी को शरण प्रदान की है।
अटल गौरव पार्क के मुख्यद्वार के सीधे हाथ पर दुकानें बनीं हैं, जो एक निश्चित क्षेत्र में बनी हैं, परंतु कुछ दुकानदारों ने पार्क में कुछ स्थान पर अतिक्रमण करके पहले कमरे बनाए और फिर एक दिन पीछे की ओर से दुकानों में मिला लिया। नगर पालिका को पहले जगह को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए था और फिर पार्क की बाउंड्री बनानी चाहिए थी। तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार दुकानों को अनाधिकृत रुप से पीछे की ओर बढ़ाया गया।
नागरिकों की मांग है कि नगर पालिका हापुड़ द्वारा आवंटित दुकानों के क्षेत्रफल की नपाई की जाए और अतिरिक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।