
हापुड़-दौमी मार्ग पर करोड़ों रुपए की अवैध खनन मिट्टी खपाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो जनपद हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा बचा हो, जहां अवैध खनन करके मिट्टी का परिवहन न हो रहा हो, परन्तु हापुड़-दौमी मार्ग पर स्थित दौमी पुल के नीचे एक प्लाट में चल रहे अवैध मिट्टी का भराव आंख खोल देने वाला है जो खनन विभाग, पुलिस व धंधेबाजों की सांठगांठ की पोल खोल रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि अब तक करोड़ों रूपए की मिट्टी अवैध रूप से खनन करके अन्यत्र स्थानों से लाई जा चुकी है। हजारों घन फुट मिट्टी भराव से प्रदेश सरकार को भारी राजस्व का चूना लग चुका है और यह सिलसिला जारी है।
सूत्र बताते हैं कि प्लाटिंग के अवैध कारोबार में लिप्त भाजपा के असरदार नेताओं ने 25-30 हजार वर्ग मीटर में फैली भूमि का सौदा 15 करोड़ में किया था। यह स्थान दौमी पुल के नीचे सीधे हाथ पर है। भूमि को लिंक मार्ग के लेबिल तक लाने में 10-15 फुट तक मिट्टट्टी के भराव की जरूरत महसूस की गई। बताते है कि 10-15 फुट मिट्टी के भराव का ठेका कई करोड़ रुपए में दिया गया। भूमि पर गत कई माह से मिट्टी का भराव रात में तेजी से चल रहा है और जीसीबी की मदद से समतल किया जा रहा है। भूमि का 25 प्रतिशत मिट्टी से समतल किया जा चुका है, जो अब बच्चों के लिए खेल का मैदान बना है।
यदि मौके का अवलोकन किया जाए तो यह स्पष्ट जान पड़ता है कि 10-15 फुट गहरा मिट्टी का भराव चल रहा है और यह भराव अभी भी कई माह तक जारी रह सकता है, क्योंकि भूमि का क्षेत्रफल और गहराई ज्यादा होने के कारक भराव जारी रहेगा।
मिट्टी भराव कार्य की खास बात यह है कि इसमें टोटल बेनामी रकम को खपाया जा रहा है, जो बाद में साफ रकम में परिवर्तित हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को इस ओर ध्यान देकर राजस्व चोरी रोकनी चाहिए और मिट्टी भराव के लिए अफसरों पर अंकुश का चाबुक चलाना चाहिए।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























