बुग्गियों से मिट्टी का अवैध खनन

    0
    371








    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में खनन माफियों ने नया तरीका खोज निकाला है ,अब वे बड़े वाहन की जगह भैंसा बुग्गी का प्रयोग कर रहे हैः।थाना सिम्भावली क्षेत्र के कस्बा बक्सर-सिम्भावली में मिट्टी खनन माफियाओं का बोलबाला है। मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम कस्बा स्थित प्लाटों का भराव किया जा रहा है। मिट्टी खनन माफियाओं ने वाहन टैक्टर टाली की जगह भैंसा बुग्गी द्वारा मिट्टी खनन का यह तरीका शुरू कर दिया है। ताकि प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई से बचते हुए अपना धंधा खुलेआम चला सकें। जिनके खिलाफ पुलिस व अधिकारी मौन नजर आ रहे हैं।यह केवल सिम्भावली में ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में फैल रहा है।हापुड़ तो खनन के माल की मंडी बन चुका है।

    प्रॉपर्टी में निवेश करने का सुनहरा अवसर: 8393082542





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here