हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गढ़ी मोहल्ला में एक दबंग व्यक्ति ने नाले की भूमि पर ही कब्जा जमा लिया और अपना मकान खड़ा कर लिया जिसकी वजह से नाले का निर्माण कार्य अटका पड़ा है। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 21 फरवरी को नाले की भूमि पर बने अवैध मकान को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने धौलाना के नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह को मजिस्ट्रेट नामित किया है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के लिए भी पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है।
आपको बता दें कि मोहल्ला गढ़ी में नाले की सरकारी भूमि पर एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर अवैध रूप से मकान बना लिया जिसकी वजह से मोहल्ला गढ़ी, पूरा, खटीकान, सद्दिकपुरा, गांधी कॉलोनी समेत अन्य मोहल्ले व कॉलोनी वासियों को खास तौर पर बारिश के समय जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार नोटिस देने के बाद भी व्यक्ति ने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया। ऐसे में अब इसे ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर
























