अवैध होर्डिग्स से हादसों को न्यौता

0
181






अवैध होर्डिग्स से हादसों को न्यौता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध होर्डिग्स व बैनर तथा यूनीपोल हादसों को न्यौता दे रहे है, परंतु प्रशासन इस ओर से चुप्पी साधे है। जनपद के बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली, बाबूगढ़, हापुड़, पिलखुवा व धौलाना में अवैध होर्डिग्स की भरमार है। ये अवैध होर्डिग्स चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, बिजली पोल, सरकारी भवनों पर लगे है। अनेक स्थानों पर यूनीपोल गाड़ कर होर्डिग्स लगाए गए है। जनपद भर अवैध होर्डिग्स निश्चित रुप से भयावह और दुखद स्थिति पैदा कर हादसों को न्यौता दे रहे है। करीब 2 साल पहले अदालत के आदेश पर हापुड़ नगर में रातों-रात अवैध होर्डिग्स को हटाया गया था और यूनीपोल काटे गए थे, परंतु अब पहले से अधिक भरमार है।

होता यह है कि स्थानीय निकाय आमदनी बढ़ाने हेतु विज्ञापन पटों के लिए ठेका छोड़ती है औऱ साथ विज्ञापन के मानक तय किए जाते है। अब प्रायः होर्डिग्स मानक के विपरित लगे दिखाई देते है औऱ मानकों के विपरीत यूनीपोल लगाए गए है। खास बात यह है कि निकाय के जिम्मेदार लोग इस ओर से आंखे मूंदे है। नागरिकों की मांग है कि चौराहों व अन्य स्थानों पर लगे अवैध होर्डिग्स व यूनीपोल को हटाया जाए।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here