एचपीडीए की सांठगांठ से अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए भले ही अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान का प्रदर्शन करता हो, परंतु इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि एचपीडीए की सांठगांठ से ही पूरे क्षेत्र में अवैध निर्माण जारी है और मानचित्र स्वीकृत होने के नाम पर मानों के विपरीत निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है, जिस कारण प्रदेश सरकार को भारी राजस्व से नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ताजा मामला हापुड़- गढ़ रोड किशन गंज के निकट का है, जहां एचपीडीए की सांठगांठ से एक बहुमंजिले व्यवसायिक भवन का निर्माण तेजी से हो रहा है। भवन के प्रथम व दित्तीय मंजिल पर छज्जे को 3-4 फुट तक आगे बढ़ाकर हवाई अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया है। बहुमंजिले व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर कोई पार्किंग व्यवस्था न होने से यातायात में व्यवधान पैदा होना तय है। भवन निर्माण में प्रयुक्त निर्माण सामग्री पर कोई जीएसटी अदा नहीं किया है। प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरुरत है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181