हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इसे एचपीडीए की सांठगांठ ही कहा जाएगा स्वर्ग आश्रम रोड से लेकर जरौठी गांव तक और हापुड़- गढ़ रोड से गांव जरौठी तक बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियां बसी हैं और जोरो से आवासीय, दुकाने वह बिजनेस कंपलेक्स बन रहे हैं। इससे सरकार को भारी राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। जिस स्थानों पर ये निर्माण हो रहे है, वह कृषि भूमि है और उसका लैंड यूज़ भी नहीं बदला गया है बिना खतौनी से मिलान किए रजिस्ट्री दफ्तर भी रिश्वत के बल पर बैनामे कर रहा है।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर एक तीन मंजिला भवन पूरी तरह से मानक के विपरीत बन रहा है और एचपीडीए के इंजीनियर चक्कर काट कर चले जाते हैं। करीब 50-60 गज में निर्माणाधीन यह भवन राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
पक्का बाग चौपला से लेकर दौमी पुल तक, दौमी पुल से लेकर जरौठी तक और जरौठी से लेकर गढ़ रोड तक कई हजार भवन HPDA की सांठगांठ से बन रहे हैं और अवैध कालोनियां बसी हैं।
ये भी पढ़ेः गीता गोयल और उनके पति के पास एक करोड़ 84 लाख से ज़्यादा की चल-अचल सम्पत्ति?

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
