
छज्जूमल की धर्मशाला में अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए की अनदेखी के कारण ही जनपद हापुड़ में अवैध निर्माण जोरों पर है। ताजा मामला हापुड़ की गोल मार्किट में स्थित छज्जूमल की धर्मशाला का सामने आया है।
हापुड़ की छज्जूमल की धर्मशाला गोल मार्किट मे है जो करीब सैकड़ों वर्ष पुरानी है। कभी धर्मशाला में शादी-विवाह, सार्वजनिक कार्यक्रम, सभाएं तथा चुनावी कार्यालय हुआ करते थे। धर्मशाला की दुकानें किराए पर है और कुछ हिस्से पर अतिक्रमण है।
सूत्रों से पता चला है कि धर्मशाला का पूरी तरह व्यवसायीकरण किया गया है औऱ चुपचाप अंदर ही अंदर दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सूत्र बताते है कि भवन निर्माण का कोई मानचित्र एचपीडीए से स्वीकृत नहीं है। दो मंजिले भवन निर्माण हेतु धन की व्यवस्था के स्त्रोत भी अज्ञात है।
धर्मशाला के व्यवसायीकरण के बाद गोल मार्किट में ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाएगी। जो लोगों को लिए सिर दर्द साबित होगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























