VIDEO: HPDA और बिल्डर्स के गठजोड़ से अवैध निर्माण

0
311







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ में हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों व बिल्डर्स का गठजोड़ साफ नजर आ रहा है। इस गठजोड़ के कारण ही जनपद हापुड़ में सैकड़ों व्यावसायिक भवन रातों रात कई-कई मंजिलें खड़े हो गए हैं। ऐसे भवनों के या तो मानचित्र नहीं है, अथवा मानकों के विपरीत हैं। ऐसे भवनों के निर्माण में ब्लैक मनी को भी खपाया जा रहा है। ताजा मामला ततारपुर इंडस्ट्रियल इलाके में देखने को मिला है।

ततारपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के में एक कोमर्शियल कम्प्लेक्स का निर्माण दिन-रात तेजी से चल रहा है। एक लंबे चौड़े मैदान को चार दीवारी करके एक बड़ा गेट लगाया गया है जिसकी करीब चार मंजिलों का होकर अब पांचवी व छठी मंजिल का कार्य चल रहा है, जो मानकों के विपरीत है। यह निर्माण भी दिन रात चल रहा है। खास बात यह है कि प्राधिकरण के इंजीनियर छोटी-छोटी बिल्डिंगों को नोटिस तो दे रहे हैं अथवा छोटे-मोटे निर्माण पर पीला पंजा भी चला रहे हैं, परंतु ऊंची-ऊंची इमारतें दिखाई नहीं दे रही हैं।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here