हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में अवैध निर्माण जोरों पर हैं। अब नया मामला बुलंदशहर रोड हापुड़ पर स्थित फिरोज बिल्डिंग के सामने का हैं। खबर में दर्शाए गए चित्र को देखने से पता चलता हैं कि तीन मंजिला यह व्यवसायिक भवन मानक के विपरीत बन रहा हैं जिसके लिए पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं हैं। सड़क किनारे बनने वाले व्यापारिक भवन से यातायात जाम की स्थिति बनी रहेगी। एचपीडीए को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132