एचपीडीए की सांठगांठ से उबारपुर में अवैध कालोनी

0
2340









एचपीडीए की सांठगांठ से उबारपुर में अवैध कालोनी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध कालोनियों की भरमार है और एचपीडीए की सांठगांठ से जनपद भर में अवैध कालोनियां कांटी जा रही है। अब एक नया मामला थाना हाफिजपुर के अंतर्गत उबारपुर गेट के पास का है, जहां बड़े पैमाने पर अवैध रुप से कालोनी काटी जा रही है। कालोनी के प्लाट दलालों के माध्यम से तीस हजार प्रति गज के दाम पर बेचे जा रहे है।

अवैध कालोनी के धंधे में लिप्त लोगों ने किसान की भूमि को मुफ्त बराबर दामों में खरीद लिया। लोगों ने भूमि का लैंड यूज परिवर्तित कराए बिना ही भूखंड में बांट दिया और सड़क आदि का निर्माण कर पौधे आदि लगा दिए ताकि खरीददार को आसानी से फंसाया जा सके।

बता दें कि किसी भी भूमि का लैंड यूज बदल पाए बिना भूखंड करके बेचना कानून के तहत गलत है और अवैध कालोनी में प्राधिकरण मानचित्र भी स्वीकृत नहीं करेगा, साथ ही बिजली कनैक्शन लेना भी एक टेढी खीर होगा।

अवैध कालोनी मे प्लाट खरीदना मुसीबत मोल लेना है। धंधेबाज तो प्लाट बेचकर साफ निकल जाते है और किसान व खरीददार के लिए कांटे बो जाते है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here