हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंहल की अध्यक्षता में शुक्रवार एक मंथन बैठक का आयोजन आई आई ए सोसाइटी भवन धीरखेडा पर किया गया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शैलेंद्र सिंह के हापुड़ से स्थानांतरित होने पर उनके सम्मान में एक विदाई समारोह किया गया तथा उपायुक्त महोदय द्वारा हापुड़ के MSME उद्योगों के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनका धन्यवाद दिया गया तथा चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल तथा सचिव पवन शर्मा ने उपायुक्त महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही नए उपायुक्त महोदय आशुतोष सिंह का स्वागत करके अशोक छारिया तथा प्रशांत मित्तल ने उनका सम्मान किया। बैठक में सचिव पवन शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के द्वारा हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा संपूर्ण भूखंड पर लिए जाने वाले विकास शुल्क की समस्या का मुद्दा उठाया जा रहा है। परंतु अभी तक भी इस पर कोई समाधान नहीं हुआ है। भूखंड के केवल निर्मित भाग पर विकास शुल्क लेने का आदेश सन 2003 में ही आवास एवं शहरी नियोजन सचिव ने अपने पांक संख्या 4016/9-आ-3-2003-49 में दे दिया गया था। लेकिन अभी तक भी हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा उस आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं किया गया है। इस संबंध में अभी कुछ दिन पहले चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात करके उन्हें भी इस विषय में अवगत कराया। उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करेंगे। सचिव पवन शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कई प्राधिकरणों के द्वारा आवास एवं शहरी नियोजन सचिव के दिए गए आदेशों का पालन करते हुए सम्पूर्ण भूखंड पर विकास शुल्क लेने की जगह केवल भूभाग के निर्मित एरिया पर ही विकास शुल्क लिया जा रहा है। अभी कुछ महीने पहले ही मुजफ्फरनगर के उद्यमियों ने अपने विकास प्राधिकरण से इस संबंध में बात की तथा उन्हें इस शासनादेश के विषय में बताया। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने उस आदेश के अनुसार केवल भूभाग के निर्मित एरिया पर विकास शुल्क लेने का कार्यालय आदेश पारित कर दिया है। इसके अलावा सचिव पवन शर्मा ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क एवं नालों तथा विद्युत संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की। केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक छारिया ने बताया कि यदि अभी भी उद्यमियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो सभी उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए और अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहिए। इसके पश्चात बैठक में सौरभ अग्रवाल को वर्ष 2024-25 के लिए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। साथ ही चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल ने पुनः चैप्टर चेयरमैन बनाए जाने पर सभी उद्यमी सदस्यों तथा केंद्रीय कार्यकारिणी लखनऊ का धन्यवाद दिया। बैठक में राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद गोयल, प्रशांत मित्तल, सर्वंद्र रस्तोगी, सतीश बंसल, नीरज गुप्ता, संजीव अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, व अन्य उद्यमी बंधु उपस्थित रहे.
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700