रोजगार नहीं तो प्लांट का संचालन नहीं

0
135









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील क्षेत्र के मसूरी गुलावठी मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में मून बेवरेज के गेट पर चल रहा किसानों का धरना जारी है। किसानों ने नारा दिया है रोजगार नहीं तो प्लांट का संचालन नहीं। अब किसानों का कहना है कि वह प्लांट की संपूर्ण तालाबंदी करेंगे। किसान सभा हापुड़ के प्रभारी टीकम नगर ने बताया कि तीन दिसंबर को कंपनी का घेराव किया जाएगा। इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक स्थानीय युवाओं को रोजगार में तरजीह देने के लिए प्रबंधन लिखित में समझौता नहीं करता तब तक प्लांट का संचालन नहीं होगा। इस दौरान टेकराम नागर, सुशील प्रधान, अमरपाल महाशय, इसरार प्रधान आदि धरने में उपस्थित रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here