
राष्ट्र हित की भावना होने पर कोई ताकत आगे बढने से नही रोक सकती
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने शुक्रवार को हापुड में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन दर्शाता है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हो, अगर नीयत साफ हो, इरादें मजबूत हो और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना हो, तो कोई ताकत आपको आगे बढने से रोक नहीं सकती।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्याग,सेवा व समर्पण के प्रतीक है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने गत 11 साल में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और विदेश ने भारत का लौहा माना है।
प्रदेश मंत्री स्वतंत्र देव शुक्रवार को हापुड में सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रबुद्ध नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने कालेज परिसर में प्रधानमंत्री के जीवन से जुडी चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
प्रबुद्ध सम्मेलन में हापुड विधायक विजयपाल आढती,गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया,जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर,जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल,भाजपा नेत्री अलका नीम सहित अनेक भाजपाई उपस्थित थे।
हापुड़: हिमालय स्टोर से खरीदें सामान 25% तक डिस्काउंट के साथ




























