हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रीत विहार श्याम नगर मार्ग पर रेलवे विभाग ने मोदीनगर रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुड ने जिलाधिकारी हापुड़ के नाम सोमवार को एक पत्र लिखा और रास्ते को खोलने की मांग की।
पवन हुड का कहना है कि रास्ता बंद होने से छात्रों, किसानों को काफी परेशानी हो रही है। किसानों तथा छात्रों व आसपास रह रहे लोगों की सुविधाओं को देखते हुए रास्ते को खोला जाए। यदि रास्ता नहीं खोला गया तो किसान संगठन रेल रोको आंदोलन चलाएगा।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606