Monday, February 17, 2025
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़IDFC FIRST Bank व आनन्दा फाउंडेशन ने किया जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी...

IDFC FIRST Bank व आनन्दा फाउंडेशन ने किया जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी का शुभारंभ









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रतलाम जिले के बोरखेड़ा गांव में आज IDFC FIRST Bank और आनन्दा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संचालित “श्वेतधारा” कार्यक्रम और “जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी” का शुभारंभ किया गया। यह पहल मध्य प्रदेश के पांच जिलों में डेयरी किसानों और महिला किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम का उद्घाटन आनन्दा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. आर. एस. दीक्षित, IDFC FIRST Bank की CSR प्रमुख सुश्री रचना अय्यर और CSR मैनेजर श्री ललित वेदुला ने किया। इस अवसर पर जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी के सदस्य किसानों को शेयर सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जोविता द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं:
जोविता कंपनी ने पशुपालन को लाभकारी बनाने के लिए अपने उत्पाद जैसे पशु आहार, मिनरल मिक्सचर और कपासिया खली का भी उद्घाटन किया। इन उत्पादों के माध्यम से किसानों को बेहतर दूध उत्पादन और पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार की सुविधा मिलेगी। साथ ही, किसानों को जागरूक करने और जानकारी प्रदान करने के लिए “जोविता रथ” की भी शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथियों के विचार:
कार्यक्रम में उपस्थित IDFC FIRST Bank के CSR प्रमुख रचना अय्यर ने कहा, “यह परियोजना न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्रदान करेगी।” आनन्दा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. आर. एस. दीक्षित ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “श्वेतधारा और जोविता जैसे प्रयास ग्रामीण भारत में सकारात्मक बदलाव लाने में मील का पत्थर साबित होंगे।”

विशिष्ट अतिथि:
इस कार्यक्रम में IDFC FIRST Bank से रचना अय्यर, ललित वेदुला और नितीश आर्य, आनन्दा फाउंडेशन से डॉ. आर. एस. दीक्षित, कार्यकारी निदेशक रज़ीउल हसन और प्रबंधक नितिन कुमार, जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता नायर और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (रम्भा, रानी कटारिया) उपस्थित रहे।

किसानों के लिए संदेश:
कार्यक्रम में मौजूद सभी विशिष्टजनों ने किसानों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया और उनकी भलाई के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के डेयरी किसानों और महिला किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए IDFC FIRST Bank और आनन्दा फाउंडेशन के समर्पण का प्रतीक है।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!