भजनों की धुन से भजन पहचानो तथा वन्दनवार, दीप सज्जा प्रतियोगिताएं आयोजित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर चल रहे दशलक्षण पर्युषण महापर्व में सोमवार की रात्रि में महिला जैन समाज द्वारा धार्मिक भजनों की धुन से भजन पहचानने तथा वन्दनवार और दीप सज्जा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं का संचालन महिला जैन समाज की अध्यक्षा रेणुका जैन तथा कोषाध्यक्ष रेखा जैन ने किया।संगीतकार विकास भारद्वाज ने संगीतमय भजन की धुन बजायी जिनपर भजनों को पहचान कर भजन गाये गये। जैन धर्म की शिक्षाओं, तीर्थकरो पर प्रश्न पूछे गये, सही उत्तर देने वालों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।मंगलवार को प्रातःकाल अनन्त चतुर्दशी पर बड़ी संख्या में जैन भक्तों ने मन्दिर जी मे प्रक्षाल पूजन अभिषेक शान्तिधारा की। जैन विद्धान राहुल जैन शास्त्री ने दशलक्षण के अन्तिम दिन के धर्म उत्तम ब्रह्मचर्य पर प्रवचन दिया और कहा कि ब्रह्मचर्य का पालन सभी को करना चाहिए, गृहस्थ को गृहस्थ ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए, यह धर्म व शास्त्र के अनुकूल है। जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन ने बताया कि 18 सितम्बर को नगर में भव्य जैन रथयात्रा निकाली जाएगी और 19 सितम्बर को मनोहर हैरिटेज मे रात्रि 7 बजे से 12 बजे तक विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, मंत्री आकाश जैन, संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री सुशील जैन, अर्चित जैन, तुषार जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन, सरोज जैन, संदीप जैन, हिमांशु जैन, नमन जैन, अकिंत जैन, मुकेश जैन, वन्दना जैन, गरिमा जैन, श्वेता जैन, नेहा जैन, निशा जैन सहित जैन समाज के अनेक भक्त उपस्थित थे।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483