भाकिसं ने मांगा गन्ने का भुगतान

0
162






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसान हित में गढ़मुक्तेश्वर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन एसडीएम गढ़ को दिया।

संगठन के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी, सोम पाल सिंह, सोनू चौहान आदि ने गढ़ तहसील मुख्यालय पर बताया कि सिम्भावली शुगर मिल व बृजनाथपुर मिल की ओर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है, गन्ने का भुगतान न मिलने से किसान परेशान है। बिजली विभाग द्वारा नलकूपों पर विद्युत मीटर न लगाए जाएं। गढ़ के गांव नया गांव इनायतपुर से गांव फरीदपुर तक गंगा नदी तट पर बांध डलवाया जाए।

किसानों ने मांगों के समर्थन में एक पांच सूज्ञी ज्ञापन एसडीएम को दिया। इस मौके पर धर्मपाल, गंगाशरण, धर्मसिंह, रामप्रसाद, होरीलाल आदि उपस्थित थे।

टिफ़िन, Shakes और स्नैक्स के लिए करें: 9358234622





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here