हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मार पिटाई करते हैं। पति ने जब महिला को पीटा तो उसके कान का पर्दा ही फट गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के शंभूपुरा निवासी राजेंद्र कुमार की बेटी सोनिया की शादी मेरठ के लाल पार्क निवासी अमित कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि सोनिया के ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार विवाहिता को प्रताड़ित करते हैं। पति ने बेरहमी से महिला को पीटा जिससे महिला के कान का पर्दा ही फट गया। महिला की तैयारी के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101