अधिकारियों के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुस्लिम युवा मंच के बैनर चले हापुड़ के ईदगाह कैंपस में भूख हड़ताल पर बैठे अब्दुल कादिर ने अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन के बाद अपनी भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया है। अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल डासना के एक मंदिर के महंत द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद मुस्लिम युवा मंच के बैनर तले लोगों ने शनिवार को हापुड़ के ईदगाह परिसर में बयान का विरोध किया और कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसके बाद शनिवार की देर शाम हापुड़ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे अब्दुल कादिर व अन्य लोगों को समझाने का प्रयास किया। आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल खत्म हुई।