Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़जनपद हापुड़ में 100 से अधिक उम्र के सैकड़ों मतदाता

जनपद हापुड़ में 100 से अधिक उम्र के सैकड़ों मतदाता








जनपद हापुड़ में 100 से अधिक उम्र के सैकड़ों मतदाता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी लोकसभा के लिए जनपद हापुड़ में मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जनपद में कुल 11 लाख 52 हजार 662 मतदाता है जिनमें 100 से अधिक उम्र के 100 वोटर है।

शतायु पार कर चुके मतदाताओं में धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 32 वोटर, हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 18 वोटर तथा गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र में 51 वोटर है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को मत देने के लिए कई सुविधाएं प्रदान की है।

जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं में कुल 11 लाख 52 हजार 662 मतदाता है जिनमें धौलाना में 421430, हापुड़ में 378767, गढ़मुक्तेश्वर में 352465 वोटर है। कुल मतदाताओं में 617628 पुरुष, 5349985 महिला तथा 49 ट्रांजिस्टर है।

मतदान केंद्र- जनपद हापुड़ में 442 मतदान केंद्र है जिनमें धौलाना में 114, हापुड़ में 141 तथा गढ़मुक्तेश्वर में 187 मतदान केंद्र है।

30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!