जनपद की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों ने सैकडों संदिग्धों से की पूछताछ
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में नारी सुरक्षा नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों ने अभियान के तहत सोमवार को प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों व युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी।टीमों ने संदिग्धों को सूचीबध्द भी किया।बता दे जनपद में नारी सुरक्षा को लेकर रोजाना यह अभियान चलाया जा रहा है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ जनपद की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों ने सैकडों संदिग्धों से की पूछताछ