हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : समाज सेवा को समर्पित लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को हापुड़ चंडी रोड पर स्थित एक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
लायंस क्लब हापुड़ के अध्यक्ष संजय कृपाल गर्ग ने संस्था द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सैकड़ों लोगों ने पंजीकरण कराया और मैक्स हास्पिटल के चिकित्सकों व उनके सहायकों ने रोगियों में ब्लड प्रेशर, रैडम ब्लड शुगर, बीएमडी, पीएफटी, तथा ईसीजी की जांच की तता हड्डी रोड, ह्दय रोग, सांस रोग आदि पर निःशुल्क परामर्श दिया।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: लायंस क्लब के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सैकड़ों रोगी