हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट में लापरवाही की तस्वीर सामने आई है जहां कई दिनों से टूटी पड़ी पाइपलाइन से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया और पालिका के कर्मचारी देख कर भी अंजान बने बैठे है। भले ही जल संरक्षण को लेकर बड़ी बड़ी बातें की जाती रही हैं। गोष्ठी और सेमिनार होते आ रहे हो मगर जल संरक्षण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जिन कंधों पर है वही जल की बर्बादी के कारण बन रहे हैं। नगरपालिका की ओर से स्थापित पेयजल प्वाइंट की टोटियां तीर्थ नगरी में अनेक स्थान पर टूटी-फूटी हालत में है जिस कारण पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोग कई बार इस की शिकायत पालिका कार्यालय पर कर चुके लेकिन पालिका के अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं चल रही है जिसके फलस्वरूप हजारों लीटर पानी नलियों में बह रहा है।
पालिका प्रशासन ने कुछ स्थान पर पानी की टोटियों का मुंह खुली छोड़ दिया जिस कारण पेयजल नालियों में बहता रहता है। पेयजल प्वाइंट ही नहीं, कई स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज के कारण भी जल बर्बादी हो रही है। लोग नगर पालिका में शिकायत करते हैं, मगर कोई खास असर नहीं होता।स्थानीय लोग दीपक जयंत, रघुनंदन प्रसाद, सुरेश आदि की मांग है कि अधिकारी इसे गंभीरता से लें।