बेसमेंट में खड़ी बाइक सैकडों में चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वाहन चोरों ने अब मेरठ रोड पर स्थित सिटी लाइब्रेरी की पार्किंग से एक बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वाहन चोर बाइक चोरी करते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ के लज्जापुरी के रहने वाले हुकुम सिंह राणा ने बताया कि उनका बेटा विशाल राणा शनिवार को बाइक पर सवार होकर मेरठ रोड पर स्थित सिटी लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए किया था जिसने अपनी बाइक को बेसमेंट में खड़ा कर दिया। दोपहर करीब 3:15 बजे एक व्यक्ति आया और उसने कुछ ही सैकडों में बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गया। विशाल जब बेसमेंट में पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक गायब थी जिसके बाद उसने सीसीटीवी को खंगाला तो बाइक चोरी का पता चला जिसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी