हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण विभाग के प्रान्त संयोजक रामअवतार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में ही मानव जाति की सुरक्षा निहित है,बढ़ता प्रदूषण, जल का व्यर्थ में भारी मात्रा में उपयोग, प्लास्टिक का प्रयोग भयंकर पर्यावरण असंतुलन का निर्माण कर रहा है। पर्यावरण विभाग के प्रान्त संयोजक न्यू शिवपुरी में एस एस वी इटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन के आवास पर पर्यावरण विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से संघ ने अलग से एक विभाग की स्थापना की है जो इस दिशा में सतत कार्य करेगा। गोष्ठी में रवींद्र कुमार, शिक्षक गोविंद सिंह त्यागी, अमित कुमार, डॉoरेखा जैन आदि उपस्थित थे।
AMERICAN EDUGLOBAL SCHOOL ADMISSIONS OPEN 2023-2024 CALL NOW :- 828282 7731