हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि मन में प्रभु के प्रति थोड़ी सी भी आस्था है, तो कभी न कभी मनुष्य के मन में दयालुता का भाव जाग जाता है और पुलिस का मानवीय चेहरा इस दयालुता के भाव को लेकर दिखाई देता है।
यातायात प्रभारी छविराम चौपला पर यातायात नियंत्रण में ड्यूटी पर तैनात थे कि उनकी नजर एक ऐसे बालक पर पड़ी जिसके तन पर कपड़े नहीं थे। यातायात प्रभारी ने कपड़े न होने का कारण पूछा तो बालक बिलख उठा और कहा कि पिता मजदूरी करते हैं जिससे गुजारा नहीं चलता और मां का निधन हो गया। यह भाव सुनते ही छविराम में दयालुता का भाव जाग उठा और वह बालक को कपड़े की दुकान पर ले गए। बालक कपड़े पाकर प्रसन्न हो उठा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में