हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की किठौर रोड पर स्थित खेतों में पड़ी पराली में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दूर से ही आग की लपटों को देखा जा सकता था। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान वातावरण भी प्रदूषित हो गया और लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने में कठिनाई हुई।
मामला बुधवार का है जब किसान के खेत में रखी पराली में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने दमकल विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी।