गंगा के जलस्तर में 11 सेंटीमीटर की गिरावट

0
89






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में गंगा का जलस्तर 11 सेंटीमीटर गिरा है। हालांकि खादर के क्षेत्रों में अभी भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के साथ बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के पश्चात गंगा का जलस्तर बढ़ गया था लेकिन शनिवार को जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है।


शुक्रवार की शाम गंगा का जलस्तर 198.65 मीटर रहा तो वहीं शनिवार की सुबह गंगा का जलस्तर 198.58 मीटर पर पहुंच गया। शाम 6:00 बजे तक 4 सेंटीमीटर की और कमी आई जिससे गंगा का जलस्तर 198.54 मीटर के निशान पर पहुंच गया। विभाग पल-पल की गतिविधि पर निगाह बनाए हुए हैं। हालांकि खादर क्षेत्र में अभी भी पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है तो ग्रामीणों को पशुओं के लिए चारा लाने में भी परेशानी हो रही है।

हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here