हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जहां एचपीडीए ने चार प्रकरणों में ध्वस्तिकरण तो चार प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की जिससे अवैध निर्माण करने वालों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बुधवार को एचपीडीए ने हापुड़ देहात पुलिस के साथ क्षेत्र में अभियान चलाया और बिना मानचित्र स्वीकृत बनाए तथा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 20,300 वर्ग मीटर में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की टीम ने दोयमी धनोरा मार्ग पर अजय गोयल, टीटू त्यागी व वेद प्रकाश द्वारा 1300 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, गांव दोयमी साई मंदिर के पास नकुल त्यागी, प्रमोद त्यागी तथा मनवीर त्यागी द्वारा 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, किठौर रोड पर गांव असौड़ा में अब्दुल गनी, निसार अहमद, हाजी इदरीस, पप्पू चौधरी, सोमनाथ द्वारा 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा गांव ट्याला के पास किठौर रोड पर नए बाईपास पर अहमद, जावेद और साजिद द्वारा 5,000 वर्ग मीटर में की जा रही अब प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया।
एचपीडीए के अधिकारियों ने स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित जगन्नाथ पुरी में 125 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत के नीरज गुर्जर द्वारा बनाई गई व्यवसायिक दुकान, गांव ट्याला नए बाईपास मेरठ रोड पर सचिन त्यागी द्वारा 4000 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बाउंड्री वॉल और गार्ड रूम, स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित त्यागी नगर में 200 वर्ग मीटर में हरि गोपाल द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाए गए शोरूम तथा नई मंडी पक्का बाग में रिंकी गोयल द्वारा 200 वर्ग मीटर में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाए गए गोदाम के खिलाफ भी कार्रवाई की है। एचपीडीए के इस अभियान के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर अन्य अधिकारी तथा देहात पुलिस मौजूद रही।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264