एचपीडीए की वर्षो बाद नींद खुली अवैध निर्माण पर
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया गार्डन में निर्माणाधीन एक आवासीय बहुमंजिले बंगले को एचपीडीए ने सील कर दिया। यह बंगला सालों से निर्मित था, जो 380 वर्ग मीटर में बन रहा था। यह आलीशान बंगला बिना नक्शा पास कराए तेजी से बन रहा था।
बंगला निर्माता मौहम्मद असलम, सामिया गार्डन में 380 वर्ग मीटर के प्लाट में गत वर्षों से निर्माण कार्य को गति दे रहा था, परंतु एचपीडीए की नींद तब टूटी जब निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा था। एचपीडीए ने भवन को सील कर मानचित्र पास कराने को कहा है।
बताते है कि सामिया गार्डन कालोनी एचपीडीए से जितने वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत है, उससे कहीं अधिक क्षेत्रफल में फैली है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर