एचपीडीए के वीसी ने संपत्ति विभाग के कनिष्ठ लिपिक को किया सस्पेंड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी डॉक्टर नितिन गौड़ ने संपत्ति विभाग के कनिष्ठ लिपिक संजय अग्रवाल को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी व अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अनियमितता के आरोप के चलते यह कार्रवाई की गई है। संजय अग्रवाल पर ई-ऑक्शन में आवंटित संपत्तियों का अनुमोदन हफ्तों तक लटकाने का आरोप है। इस कार्रवाई पर एचपीडीए के वीसी डॉक्टर नितिन गौड़ का कहना है कि लिपिक संजय अग्रवाल को अनुशासनहीनता में सस्पेंड किया गया है। उनके ऊपर मनमानी करने का भी आरोप है। उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच भी कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकेंगे। उन तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संजय अग्रवाल आनंद विहार आवासीय योजना के आवासीय भूखंड, टेक्सटाइल सेंटर योजना, प्रीत विहार द्वितीय व विस्तार की आवासीय संपत्तियां एवं समस्त योजनाओं की व्यावसायिक संपत्तियों (प्रीत विहार प्रथम को छोड़कर) अधिष्ठान कार्य, स्टोर एवं कार्यालय रखरखाव का कार्य देखते थे। जांच में सामने आया कि ऑक्शन में आवंटन का अनुमोदन 18 नवंबर 2024 को होने के बावजूद आवंटन पत्र 30 नवंबर को जारी किया गया। वहीं कई अन्य आवंटन में 7 दिसंबर तक का समय लगाया गया। वहीं लिपिक द्वारा दूसरी कर्मचारी शोभा हरीश से हस्ताक्षर करा लिए जाते थे जबकि मूल पटल संजय अग्रवाल का था। इसकी जानकारी किसी वरिष्ठ को नहीं दी गई। वहीं आमजन के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले भी सामने आए जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

