हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण नवरात्रों के दौरान प्रॉपर्टी शिविर का आयोजन करने जा रहा है। एचपीडीए 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रॉपर्टी शिविर का आयोजन करेगा। यह शिविर आनंद विहार आवासीय योजना के एच ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा जिसमें संपत्तियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत निर्मित दो बहु मंजिले अपार्टमेंट का नामकरण अलकनंदा अपार्टमेंट और कारण डिपार्टमेंट के नाम से किया जाएगा। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से निर्मित विभिन्न श्रेणी के भवनों को क्रय करने के इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थान के द्वारा इस प्रॉपर्टी कैंप में आवेदन कर भवनों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
