
एचपीडीए ने नए बाईपास को दी स्वीकृति, जाम से मिलेगी मुक्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने नए बाईपास को स्वीकृति दी है। नया बाईपास बनने से जाम की समस्या खत्म होगी। यह नया बाईपास अच्छेजा व निजामपुर के बीच से ट्रांसपोर्ट नगर से निकलकर ब्रह्मादेवी स्कूल के पास मोदीनगर रोड पर मिलेगा। वहां से जसरूप नगर, असौड़ा पैठ के पास से होकर मेरठ रोड पर मिलेगा जिससे वाहन सीधे मेरठ रोड पर पहुंचेंगे। ऐसे में नो एंट्री का झंझट भी खत्म होगा और विकास में रफ्तार आएगी। उद्योग विभाग ने योजना बनाकर एचपीडीए को भेजी थी जिसे स्वीकृति मिल गई है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)



























