पिलखुवा में अवैध प्लॉटिंग पर एचपीडीए के बुलडोजरों की बड़ी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। पिलखुवा थाना क्षेत्र में पुलिस बल के सहयोग से एचपीडीए ने 10 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान रविकांत शर्मा आदि द्वारा दिनेश नगर कॉलोनी के सामने मोदीनगर रोड पिलखुवा में 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, रमेश, मोहम्मद सज्जाद खान द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल के पास छिद्धापुरी मुशीनगर के पीछे पिलखुवा में 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, इंद्राज, रोहतास, मोहम्मद शहजाद, विनोद कुमार द्वारा गांव पबला पीर के पीछे दिनेश नगर रोड पिलखुवा में 6000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वासिफ अली, नदीम खान द्वारा पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पिलखुवा में 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुनील कुमार व अन्य द्वारा जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने गांव पीपला बंदपुर दिनेश नगर रोड पिलखुवा में 3,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुनील कुमार व अन्य द्वारा दिनेश कुमार कॉलोनी गेट नंबर-1 के सामने मुकीमपुर पिलखुवा में 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पवन कुमार, देवी सिंह तोमर, हाजी हसीन द्वारा पबला रोड पर जीएस मेडिकल कॉलेज के पास 8000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, शिवकुमार चांदी वाले व हाजी शकील द्वारा जीएस मेडिकल कॉलेज के पीछे पिपलाबंदपुर पिलखुवा में 4,200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पंकज सैनी, ओम प्रकाश सैनी, जगमोहन, आबिद, राशिद द्वारा वाल्मीकि चौक से जटपुरा मार्ग पर पिलखुवा में 12,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा हाजी आबिद मलिक द्वारा सनदोकड़ी रोड दिनेश नगर में 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता वीरेश कुमार राणा, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
